
Delhi में जलभराव रोकने के लिए प्लान लागू, 1500 पंप सेट के साथ अलर्ट पर कर्मचारी
Zee News
दिल्ली में जलभराव से निपटने के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है. इस संबंध में सोमवार को एलजी ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ मिलकर समीक्षा बैठक आयोजित की.
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि वे शहर में विश्व स्तरीय ड्रेनेज सिस्टम (Drainage System) बनाएंगे. जिससे शहर के करीब 2 करोड़ लोगों को जलभराव से हमेशा के लिए मुक्ति मिल सकें. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली (Delhi) देश की राजधानी है. यहां पर ड्रेनेज सिस्टम का डिजाइन सबसे बेहतर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सारी एजेंसियों ने मिलकर इस बार बहुत अच्छा काम किया है. मिंटो ब्रिज (Minto Bridge) इसका सबसे बड़ा सबूत है. जहां भारी बरसात के बावजूद इस साल कोई जलभराव नहीं हुआ.More Related News