
Delhi में जलभराव ने बढ़ाई मुसीबत, बारिश के पानी में डूबने से 8 साल के मासूम की मौत
Zee News
दिल्ली के नरेला इलाके में एक 8 साल के बच्चे की बारिश के पानी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उसका पैर बारिश के पानी से भरे एक गड्ढे में फिसल गया था, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई.
नई दिल्ली: मॉनसून की बारिश दिल्ली (Delhi) में कहर बरसा रही है. शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है, जबकि कुछ जगहों से सड़कों के धसने की खबरें मिली हैं. इसी बीच नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में बारिश की वजह से सड़कों पर भरे पानी ने डूबकर 8 साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मेट्रो विहार में रहले वाला 8 साल का बच्चा घर से उठकर टॉयलेट के लिए गया था. इसी दौरान उसका गड्ढे में जमा पानी में पांव फिसल गया. जिसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई. काफी देर तक जब बच्चा वापस नहीं आया तो परिजनों को बच्चे की चिंता होने लगी और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की. इसके बाद गड्ढे में पड़े मिले बच्चे को वहां से निकालकर पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.More Related News