
Delhi में घट रहे Coronavirus के नए मामले? पिछले 24 घंटे में आए केवल 25 केस
Zee News
दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में काफी कमी आ गई है. इसके बावजूद सरकार पूरी तरह अलर्ट बनी हुई है और लगातार अपनी तैयारियों को मजबूत कर रही है.
दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) ने कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर की भयावह तस्वीर देखी थी. हालांकि अब धीरे-धीरे दिल्ली में कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के केवल 25 नए मामले सामने आए. यह इस साल का एक दिन का सबसे कम आंकड़ा रहा. जानकारी के मुताबिक पहली बार दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी पर पहुंची है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2 मरीजों की मौत हुई. इस प्रकार दिल्ली में कुल कोरोना मृतकों का आंकड़ा 25,079 पर पहुंच गया है.More Related News