![Delhi में घटने लगा COVID-19 का कहर, 6 फीसदी से नीचे पहुंचा Positivity Rate](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/19/827653-maharashtra-corona-update.jpg)
Delhi में घटने लगा COVID-19 का कहर, 6 फीसदी से नीचे पहुंचा Positivity Rate
Zee News
बुधवार को दिल्ली में 3846 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 235 मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा 9427 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार कम होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कोविड-19 के 3846 नए मरीज मिल हैं, जो 5 अप्रैल के बाद एक दिन में मिले वाले केसों की सबसे कम संख्या है. Delhi reports 3846 new cases, 9427 recoveries and 235 deaths. नए मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) भी 5.78 फीसदी पर आ पहुंच है. वहीं दिल्ली में एक्टिव केसों (Active Cases) की संख्या भी 50,000 से घटकर अब 45,047 पर आ गई है, जो 13 अप्रैल के बाद सबसे कम है. हालांकि राहत की बात ये रही कि एक दिन में 9427 मरीज कोरोना से जंग जीत गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.