![Delhi में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, Lockdown पर सीएम केजरीवाल ने कही ये बात](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/02/797504-arvind-kejriwal.jpg)
Delhi में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, Lockdown पर सीएम केजरीवाल ने कही ये बात
Zee News
दिल्ली में 2 अप्रैल 2021 को कोरोना के 4 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं.
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत मुल्क भर में कोरोना मामले तेज़े से पढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस की बेकाबू राफ्तार ने सरकार की चिंता बढ़ाकर रख दी है. पिछले 24 घंटे में भारत में 81,466 हजार नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस जानलेवा मर्ज़ से 469 अफ़राद की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार सतर्क है और संक्रमण रोकने के लिए हर ज़रूरी कदम उठा रही है | Press Conference | LIVE दिल्ली में 2 अप्रैल 2021 को कोरोना के 4 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal)![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.