
Delhi में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, Lockdown पर सीएम केजरीवाल ने कही ये बात
Zee News
दिल्ली में 2 अप्रैल 2021 को कोरोना के 4 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं.
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत मुल्क भर में कोरोना मामले तेज़े से पढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस की बेकाबू राफ्तार ने सरकार की चिंता बढ़ाकर रख दी है. पिछले 24 घंटे में भारत में 81,466 हजार नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस जानलेवा मर्ज़ से 469 अफ़राद की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार सतर्क है और संक्रमण रोकने के लिए हर ज़रूरी कदम उठा रही है | Press Conference | LIVE दिल्ली में 2 अप्रैल 2021 को कोरोना के 4 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal)More Related News