
Delhi में इस साल सार्वजनिक जगहों पर नहीं कर सकेंगे छठ पूजा समारोह, DDMA ने लगाई रोक
Zee News
पर्यावरण प्रदूषण और कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA)ने शहर में इस साल छठ पूजा (Chhath Puja 2021) के सार्वजनिक समारोहों पर बैन लगा दिया है.
नई दिल्ली: पर्यावरण प्रदूषण और कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA)ने शहर में इस साल छठ पूजा (Chhath Puja 2021) के सार्वजनिक समारोहों पर बैन लगा दिया है. DDMA ने पब्लिक से अपील की है कि प्रदूषण और महामारी से खुद को बचाने के लिए वे बाहर निकलने के बजाय इस पावन पर्व को घर पर ही मनाएं.
DDMA की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक छठ पूजा समारोहों (Chhath Puja 2021) पर यह प्रतिबंध 15 नवंबर तक लागू रहेंगे. दिल्ली (Delhi) में कोरोना प्रोटोकाल भी 15 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिए गए हैं. सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि लोगों को सार्वजनिक जगहों, मैदानों, नदी, मंदिर या तालाब के किनारे छठ पर्व मनाने की इजाजत नहीं होगी. इसके बजाय लोगों को अपने घरों पर यह पर्व मनाना होगा.