
Delhi में इस बार भी नहीं फूटेंगे पटाखे, जानें AAP सरकार का बड़ा फैसला
Zee News
Delhi Bans Fireworks: दिल्ली सरकार ने पटाखे बनाने, बेचने, स्टोर करने और इनके इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है. सरकार ने यह फैसला सर्दियों में बढ़ने वाले वायु प्रदूषण के स्तर को मद्देनजर रखते हुए लिया है.
नई दिल्ली: दिल्ली की आप सरकार ने वायु प्रदूषण पर को रोकने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने पटाखे बनाने, बेचने, स्टोर करने और इनके इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है. यह बैन बीते साल था और इस साल भी जारी रहेगा. बैन के बावजूद ऐसा करने वालों को सजा दी जाएगी. दिल्ली सरकार ने यह फैसला सर्दियों में बढ़ने वाले वायु प्रदूषण के स्तर को मद्देनजर रखते हुए लिया है. दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के निर्माण , भंडारण , बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके। इस दिवाली पटाखे नहीं दिए जलाएं , लोगों की जिंदगी बचाएं।
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai)