
Delhi: मास्क लगाने को कहा तो पुलिस को दिखाई हेकड़ी, अरेस्ट हुए तो बीवी पर मढ़ दिया दोष
Zee News
जब कपल से मास्क लगाने को कहा गया तो उन्होंने पुलिसकर्मियों से बदतमीजी की और उन्हें धमकी दी. अब जब पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है तो आरोपी पति ने इस पूरी घटना के लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है.
नई दिल्ली: बिना मास्क लगाए वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) के दौरान दिल्ली (Delhi) की सैर पर निकले एक कपल के केस ने अब नया मोड़ ले लिया है. आरोपी पंकज दत्ता ने इस पूरी घटना का ठीकरा अपनी पत्नी आभा के सिर फोड़ दिया है. उसने कहा है कि पुलिस से ज्यादा बदतमीजी उसकी पत्नी ने की थी, मैंने थोड़ी सी बदतमीजी की थी. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार पंकज दत्ता ने इस पूरी घटना के लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है. उसने कहा, ‘मैंने अपनी पतनी के कारण थोड़ी बदतमीजी की थी. मेरी कार में उससे मास्क लगाने को लेकर लड़ाई हो रही थी. लेकिन वो ना खुद मास्क लगा रही थी और ना ही मुझे लगाने दे रही थी. इसी बीच जब पुलिस ने हमे रोका तो मेरी वाइफ पुलिस से बदतमीजी करने लगी. मेरी वाइफ ने ही पुलिस को भिखमंगा कहा. मैं अपनी गलती मानता हूं, मास्क सबको लगाना चाहिए.’More Related News