
Delhi: महिला को नौकरी देने के बहाने बुलाया, चलती कार में किया रेप; पकड़े गए 2 आरोपी
Zee News
दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके (Shastri Park Area) में दो युवकों ने 35 वर्षीय महिला को नौकरी देने के नाम पर शहर बुलाया और फिर कथित तौर पर चलती कार में बलात्कार (Woman Raped in Moving Car) किया.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके (Shastri Park Area) में चलती कार में एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक कार में दो लोगों ने 35 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़िता को नौकरी देने के नाम पर शहर लेकर आए थे. ये सभी उत्तर प्रदेश के नोएडा के सूरजपुर के रहनेवाले हैं. एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने 16 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.More Related News