
Delhi: मनचलों ने नॉर्थ-ईस्ट की लड़कियों से पूछा- रेट क्या है? वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज
Zee News
नॉर्थ ईस्ट की कुछ लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को नोटिस जारी किया है और आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली के हौज खास (Hauz Khas) इलाके में नॉर्थ ईस्ट की कुछ लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. लड़कियों का आरोप है कि जब वह पार्टी करके निकल रही थीं, तब वहां मौजूद कुछ लड़कों ने उनपर कमेंट किया और उनका 'रेट' पूछा. Zee News की अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, लड़कियों की कुछ लड़कों से बहस होने लगी और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लड़कियों ने मनचलों को जमकर झाड़ा और उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद बवाल बढ़ता देख लड़के वहां से भागने लगे. इस दौरान कई लड़के सॉरी-सॉरी रह रहे थे.More Related News