
Delhi: बेटी की शादी के लिए GOLD इकट्ठा करने Chain Snatcher बने बाप-बेटा, आधे नंबर की वजह से पुलिस ने पकड़ा
Zee News
दिल्ली पुलिस को लगातार इलाके से चैन स्नैचिंग की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद इलाके में गश्त बढ़ा दी गई थी. इसके दौरान पुलिस को एक सुराग हाथ लगा और पुलिस टीम स्कूटी के आधे नंबर की मदद से आरोपियों के घर तक पहुंच गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक ऐसे बाप-बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया जो अपनी बेटी की शादी के लिए सोना (Gold) इकट्ठा करने के लिए चैन स्नैचिंग (Chain Snatching) की वारदात को अंजाम दे रहे थे. दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट में डाबरी थाना पुलिस अधिकारियों ने बताया, 'इलाके में स्नैचिंग की वारदात लगातार बढ़ रही थीं, जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम मुस्तैदी के साथ इलाके में गश्त कर रही थी. इसी बीच 17 फरवरी की रात पुलिस को एक और शिकायत मिली, जिसमें बताया गया कि स्कूटी सवार दो लोग उसकी सोने की चैन छीनकर फरार हो गए हैं. आरोपियों की पहचान के तौर पर पीड़ित शख्स ने बताया कि स्कूटी चलाने वाले शख्स ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि पीछे बैठे बदमाश ने नकाब पहना हुआ था.More Related News