
Delhi: फैसले में देरी से भड़का शख्स, फिल्मी डायलॉग ‘तारीख पर तारीख’ बोलकर कोर्ट में की तोड़फोड़
Zee News
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये शख्स 2016 से लंबित अपने मामले में न्याय न मिलने से नाराज था. राकेश ने फिल्म का डायलॉग ‘तारीख पर तारीख’ चिल्लाते हुए कम्प्यूटर और फर्नीचर तोड़ डाले.
नई दिल्ली: लंबे समय तक केस लंबित रहने से एक शख्स को इतना गुस्सा आया कि उसने कड़कड़डूमा कोर्ट में हंगामा मचा दिया. इतना ही नहीं लोग इस बात से और ज्यादा हैरान रह गए, जब इस शख्स ने अभिनेता सनी देओल की एक फिल्म का मशहूर डायलॉग 'तारीख पर तारीख' बोलना शुरू किया और इसके बाद कोर्ट रूम के फर्नीचर और कम्प्यूटर तक तोड़ डाले. ये घटना 17 जुलाई की है जब कोर्ट रूम नंबर 66 में राकेश नाम के शख्स ने जमकर तोड़फोड़ की. शास्त्री नगर निवासी राकेश का मामला 2016 से लंबित था और वह इस केस में देरी से नाराज था.More Related News