
Delhi: प्राइवेट स्कूलों के छात्र अब बिना TC ले सकेंगे Government Schools में एडमिशन, Manish Sisodia ने किया ऐलान
Zee News
दिल्ली के किसी भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाला छात्र बिना टीसी जमा किए सरकारी स्कूल में एडमिशन ले सकता है. शिक्षा विभाग के अधिकारी अपने स्तर पर ऐसे स्टूडेंट की टीसी प्राइवेट स्कूलों से निकलवा लेंगे. इसके लिए पेरेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं होगी.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों (Private Schools) में पढ़ रहे ऐसे छात्र जो अब अपना नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में दाखिला लेना चाहते हैं उन्हें स्कूलों से ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दिल्ली के सरकारी स्कूलों (Delhi Government Schools) में बिना ट्रांसफर सर्टिफिकेट जमा कराए ही इन छात्रों को दाखिला दिया जाएगा. प्राइवेट स्कूलों से इन छात्रों का ट्रांसफर सर्टिफिकेट शिक्षा विभाग के अधिकारी अपने स्तर पर लेंगे. अभी तक नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के लिए ही 28 हजार छात्रों ने सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन किया है. 91 हजार आवेदन छठीं से 12वीं कक्षा में दाखिले के लिए मिले हैं. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रांसफर सर्टिफिकेट की बाध्यता खत्म होने पर और बड़ी संख्या में छात्र सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन करेंगे.More Related News