
Delhi: प्रवासी मजदूरों को 5 हजार रुपये देगी Arvind Kejriwal सरकार, Lockdown में नहीं होगी परेशानी
Zee News
देश की राजधानी में दिल्ली सरकार ने मंगलवार को हाई कोर्ट में प्रवासी मजदूरों को 5 हजार रुपये की मदद देने का हलफनामा दायर किया.
नई दिल्ली: देश की राजधानी में दिल्ली सरकार ने मंगलवार को हाई कोर्ट में प्रवासी मजदूरों को 5 हजार रुपये की मदद देने का हलफनामा दायर किया. बता दें कि कोरोना के लगातार बढ़ते मामले के चलते एक हफ्ते के लॉकडाउन के ऐलान के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दिल्ली से वापस अपने घरों की ओर रवाना होना शुरू हो गए हैं. जान लें कि दिल्ली में रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर यूपी, बिहार, झारखंड और अन्य प्रदेशों के प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में मौजूद हैं. वो अपने घर जाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें डर है दिल्ली सरकार ने जो एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया है, वो और बढ़ सकता है. दिल्ली में 20 अप्रैल को शुरू हुआ लॉकडाउन 26 अप्रैल तक जारी रहेगा.More Related News