
Delhi पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किए 2 मोस्ट वांटेड अपराधी, लंबे समय से थे फरार
Zee News
Rajasthan News: स्पेशल सेल के डीसीपी मनीषी चंद्रा ने बताया, अपराधी प्रियव्रत 15 मामलों का अपराधी है, जिसमें 6 मामले मर्डर और मर्डर की कोशिश के हैं.
Jaipur: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने सोमवार को जयपुर से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जो राजधानी दिल्ली में कई हत्याओं और लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. स्पेशल सेल के डीसीपी मनीषी चंद्रा ने बताया, अपराधी प्रियव्रत 15 मामलों का अपराधी है, जिसमें 6 मामले मर्डर और मर्डर की कोशिश के हैं. ये भी पढ़ें-More Related News