)
Delhi: पिता ने 'पत्नी को सबक सिखाने' के लिए बेटे को मार डाला! जिम ट्रेनर की हत्या का खुलासा
Zee News
Rang Lal kills son Gaurav Singhal: 7 फरवरी की रात करीब 12.30 बजे पुलिस को गौरव खून से लथपथ मिला और उनके पूरे शरीर पर चाकू से वार के निशान थे. उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
Rang Lal kills son Gaurav Singhal: दिल्ली में बाप के द्वारा बेटे की हत्या का मामला चर्चा में है. पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में जिम ट्रेनर अपने 29 वर्षीय बेटे की हत्या करने वाले व्यक्ति ने 'अपनी अलग रह रही पत्नी को सबक सिखाने' के लिए हत्या जैसा अपराध किया. जांच से पता चला कि पिता तीन से चार महीने से हत्या की योजना बना रहा था.
More Related News