
Delhi: पानी पर बीजेपी-आप में 'युद्ध', पुलिस ने वाटर कैनन से भाजपा प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
Zee News
दिल्ली में पानी पर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार बढ़ गई है. पुलिस ने भाजपा प्रदर्शनकारियों को खदड़ने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
नई दिल्ली: दिल्ली में जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तनाव बढ़ती जा रही है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन किया और केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने पानी के बौछार का इस्तेमाल करना पड़ा. दिल्ली की सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे, पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल भी करना पड़ा. पानी की बौछार छोड़े जाने के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें भी आईं.More Related News