
Delhi: तेज गर्मी और बारिश नहीं होने से नाराज था 'भूत', गुस्से में तोड़ी मूर्तियां तो हुआ बवाल
Zee News
दिल्ली के मंदिर (Delhi Temple) में तोड़फोड़ की खबर मिलते ही पुलिस ने इलाके में मौजूद CCTV कैमरों की फुटेज की पड़ताल करते हुए 50 साल के आरोपी महेश उर्फ 'भूत' को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी 'भूत' पेशे से मोची है जो भरत विहार जेजे कॉलोनी का रहने वाला है.
नई दिल्ली: द्वारका में नवरात्र के पहले दिन दो मंदिरों में तोड़फोड़ की वारदात से हड़कंप मच गया. क्षेत्र में तनाव के बीच हिंदू संगठनों में भारी नाराजगी है. मामले की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आरोपी के मानसिक स्वास्थ्य की जांच कराने की बात कह रही है. आरोपी ने क्षेत्र के मंदिर में कुल्हाड़ी से हनुमान जी की 3 मूर्तियों को तोड़ दिया था. पुजारी जब सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे तब इस घटनाक्रम के बारे में लोगों को खबर मिली. मंदिर में तोड़फोड़ की खबर आग की तरह फैली. मौके पर उमड़ी भीड़ ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया. मंदिर में हुई तोड़फोड़ की खबर मिलते ही पुलिस ने इलाके में मौजूद CCTV कैमरों की मदद से 50 साल के आरोपी महेश उर्फ 'भूत' को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी 'भूत' पेशे से मोची है जो भरत विहार जेजे कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है. पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. आरोपी ने कहा, 'लगातार बढ़ती गर्मी और चढ़ते पारे के बीच हनुमान जी बारिश नहीं करा रहे थे. इसलिए गुस्से में आकर ये कदम उठा लिया.' वहीं इससे पहले आरोपी की कुछ दिन पहले का वीडियो सामने आया है जिसमें वो निर्वस्त्र होकर नाच रहा था.More Related News