
Delhi: डॉक्टरों को मिली बड़ी सफलता, 106 साल की महिला की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई सफल
Zee News
दिल्ली के धर्मशिला नारायण अस्पताल के डॉक्टरों को बड़ी सफलता मिली है और 106 साल की महिला की कमर का सफल ऑपरेशन (Hip Replacement Surgery) किया है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों को बड़ी सफलता मिली है और 106 साल की महिला की कमर का सफल ऑपरेशन किया है. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahar) की रहने वाली शांति देवी के कूल्हे में फ्रैक्चर हुआ था, जिसके बाद 12 मार्च को धर्मशिला नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी (Hip Replacement Surgery) हुई है. अस्पताल में आर्थोपेडिक्स में वरिष्ठ सलाहकार डॉ. मोनू सिंह ने कहा, 'एक डॉक्टर ने बताया कि सर्जरी के बिना महिला का हिलना भी मुश्किल था और वह पूरे समय बेड पर ही रहती थीं. इस उम्र में बॉडी मूवमेंट बंद होने के बाद रोगी के लंबे समय तक जीवित रहना मुश्किल होता है. इसलिए हमें सर्जरी करने का फैसला लेना पड़ा. यह सर्जरी पहले 15 मार्च को होनी थी, लेकिन उनकी उम्र की वजह से हमें ज्यादा सावधानी बरतनी थी.'More Related News