
Delhi: डिप्टी सीएम Manish Sisodia ने एलजी Anil Baijal पर लगाए आरोप, कहा- हर फैसले में दखल देना गलत
Zee News
किसानों के आंदोलन से संबंधित मामलों की पैरवी के लिए वकीलों का चयन दिल्ली सरकार करना चाहती है, पर उप राज्यपाल ने उसे केंद्र सरकार के पास भेज दिया है. इस पर मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उप राज्यपाल से हर फैसले में हस्तक्षेप न करने के लिए कहा है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार को कहा कि उप राज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने किसानों के आंदोलन से संबंधित मामलों की पैरवी के लिए वकीलों का चयन करने के AAP सरकार के फैसले को केंद्र सरकार के पास भेजा है. इसके साथ ही, सिसोदिया ने आरोप लगाया कि निर्वाचित आप सरकार के कामकाज में अड़चनें डाली जा रही हैं. उप राज्यपाल को दिल्ली सरकार (Delhi Government) के हर एक मामले में नहीं, बल्कि किसी भी मामले में केवल असाधारण परिस्थितियों में ही हस्तक्षेप करना चाहिए. अन्यथा एक निर्वाचित सरकार की आवश्यकता ही क्या रह जाएगी.More Related News