
Delhi: छोटे भाई ने जिम वाले डंबल से सिर पर किए ताबड़तोड़ वार, बड़े भाई का कर दिया Murder
Zee News
दिल्ली (Delhi) के कालकाजी एक्सटेंशन के नेहरू एन्क्लेव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब एक भाई (Brother) ने अपने ही भाई की जिम करने वाले डंबल से हत्या (Murder) कर दी. लाश के पास बैठा था आरोपी भाई हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस (Delhi Police) मौके पर पहुंची.
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के कालकाजी एक्सटेंशन के नेहरू एन्क्लेव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब एक भाई (Brother) ने अपने ही भाई की जिम करने वाले डंबल से हत्या (Murder) कर दी. हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस (Delhi Police) मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने देखा कि घर के स्टोर रूम का एक युवक की लाश पड़ी थी और फर्श खून से भीगा हुआ था. उसी लाश के पास दूसरा युवक फर्श पर बैठा था. तफ्तीश में बैठे हुए युवक की पहचान अजय कुमार साहू के रूप में हुई. वहीं नीचे मृत पड़े शख्स की पहचान विजय कुमार साहू के रूप में हुई.More Related News