
Delhi: खुद को TRS MP का पीए बता मांगी रिश्वत, CBI ने रंगे हाथ 3 को पकड़ा
Zee News
CBI Arrests 3 From TRS MP Kavitha Maloth's Residence: आरोपी ने खुद को सांसद कविता मलोठ का पीए बताया और कहा कि MCD के अधिकारी को वो अच्छे से जानता है. ये मामला वो जल्द से जल्द रफा-दफा कर देगा.
नई दिल्ली: सीबीआई (CBI) ने गुरुवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) से सांसद कविता मलोठ के साथ काम करने वाले तीन लोगों को 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया. सीबीआई (CBI) ने राजीब भट्टाचार्य, शुभांगी गुप्ता और दुर्गेश कुमार को सांसद के आवास से रंगे हाथ 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. बता दें कि बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले मनमीत सिंह नाम के एक आदमी ने सीबीआई (CBI) को इसकी शिकायत की थी. मनमीत की शिकायत के मुताबिक, राजीब भट्टाचार्य ने फोन कर बताया कि जो मकान वो बना रहा है उसे लेकर MCD में शिकायत की गई है, जिसे वो रफा-दफा कर सकता है लेकिन बदले में 5 लाख रुपये देने होंगे.More Related News