
Delhi: कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोगों को ही मिलेगी Gym में एंट्री, Yoga सेंटर्स ने भी कही ये बात
Zee News
दिल्ली में सोमवार से अनलॉक-5 की शुरुआत होने जा रही है. इस दौरान जिम, गार्डन, योगा सेंटर आदि फिर से सशर्त खोले जा सकेंगे. लेकिन इस बार लोगों की यहां पर एंट्री थोड़ी मुश्किल होगी. इसका पीछे क्या कारण है आइए जानते हैं.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है. इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने महामारी से बचाव के लिए लागू पाबंदियों में कुछ छूट देने का ऐलान किया है. इसके तहत सोमवार से जिम, योगा सेंटर, गार्डन, बैंक्वेट हॉल, गोल्फ कोर्स 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खो जा सकेंगे. वहीं दिल्ली-नोएडा बॉर्डर से दिल्ली आने वाले लोगों को अब E-pass की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. शनिवार रात आए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) के इस आदेश के बाद से ही दिल्लीवासियों ने अनलॉक-5 (Delhi Unlock 5) की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस संबंध में जब हमने जिम संचालक पारस गुप्ता से बात कि तो उन्होंने बताया कि, 'जिम में सिर्फ उन्हीं लोगों की एंट्री होगी, कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं. इसके अलावा जिम में एंट्री और एक्जिट के वक्त सभी का बॉडी टेम्प्रेचर और ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाएगा. गाइडलाइन के अनुसार, जिम के अंदर सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, और सुरक्षा के लिहाज से हर घंटे जिम को सेनिटाइज किया जाएगा.'More Related News