
Delhi: कोरोना के 17,364 नए मामले, जानिए 3 दिन में इंफेक्शन रेट में कितनी फीसदी आई गिरावट
Zee News
दिल्ली हुकूतम के मुताबिक, शहर के अस्पतालों में कोरोनो मरीजों के लिए 22,289 बेड मौजूद हैं, जिनमें में से 2,451 खाली हैं.
नई दिल्ली: कौमी दारुल हुकूमत में शनिवार को कोविड-19 के 17,364 नए मामले सामने आए हैं. लगातार पांचवें दिन कोकोना के नए मामले 20,000 से कम आए. इस वायरस की चपेट में आने वालों की कुल कुल तादाद 13,10,231 तक जा पहुंची है. दिल्ली हुकूमत के सेहत बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना की इंफेक्शन रेट लगातार तीसरे दिन 25 फीसदी से नीचे 23.32 फीसदी रही, जो थोड़ी राहत की बात है. इंफेक्शन रेट 22 अप्रैल को सबसे ज्यादा 36.2 फीसदी तक जा पहुंची थी.More Related News