
Delhi: कोरोना के कारण गई 25 हजार लोगों की जान, डिप्टी सीएम Manish Sisodia ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
Zee News
ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों कोरोना मरीजों की सही संख्या का पता लगाने के लिए दिल्ली सरकार जांच कमेटी का गठन करना चाहती है. इसलिए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर जांच कमेटी को मंजरी देने की अपील की है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh L Mandaviya) को एक पत्र लिखा है. इसमें अपील करते हुए कहा गया है कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) राज्य में ऑक्सीजन की कमी से हुए मौतों की जांच करना चाहती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत हुई या नहीं हुई? बिना कोई जांच करवाए, इसकी पुष्टि करना मुश्किल होगा. इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने हेल्थ-एक्सपर्ट्स की उच्च स्तरीय जांच कमिटी भी बनाई थी, जिसे दिल्ली के उपराज्पाल ने खारिज कर दिया था. उस वक्त भी मनीष सिसोदिया ने कहा था कि, 'केंद्र सरकार चाहती है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों के सही आंकड़े सामने आए तो दिल्ली सरकार द्वारा गठित कमिटी को मंजूरी दी जाए.' उन्होंने आगे कहा, 'हमें ये मानना होगा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से मौतें हुई हैं. दिल्ली में कोरोना से अबतक लगभग 25 हजार लोगों की मौतें हुई हैं, लेकिन उसमें ऑक्सीजन की कमी से कितने मौतें हुई इसकी जानकारी नहीं है.More Related News