
Delhi के मॉल, सिनेमा हॉल, मेट्रो 'Super Spreader' इलाके, अब बढ़ सकती है सख्ती
Zee News
देश की राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बाद सरकार अलर्ट हो गई है. दिल्ली सरकार ने अब सिनेमा हॉल, मॉल, मेट्रो स्टेशन और धार्मिक स्थलों को 'सुपर स्प्रेडर' एरिया बताया है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बाद सरकार अलर्ट हो गई है. दिल्ली सरकार ने अब सिनेमा हॉल, मॉल, मेट्रो स्टेशन और धार्मिक स्थलों को 'सुपर स्प्रेडर' बताया है. साथ ही सभी जिलों के डीएम को ऐसी जगहों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. केजरीवाल सरकार के इस फैसले के बाद अब इन जगहों पर सख्ती बढ़ाई जा सकती है. यहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन और सख्ती से किया जाएगा ताकि संक्रमण को किसी भी रूप में बढ़ने से रोका जा सके. सरकार के आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना के मामले पिछले 15 दिन से बढ़ रहे हैं लेकिन भीड़भीड़ वाली जगहों पर लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.More Related News