
Delhi के बार में हो रही Oxygen Concentrator की कालाबाजारी, Police ने 4 को दबोचा
Zee News
Oxygen Crisis: आरोपी चीन से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को इंपोर्ट करते हैं और ऑनलाइन पोर्टल बनाकर दिल्ली में आम जनता को कई गुना दामों में बेच देते हैं. आरोपी 20 से 25 हजार रुपये में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदते हैं और 70 हजार में आगे कस्टमर को बेचते हैं.
नई दिल्ली: साउथ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने लोधी रोड सेंट्रल मार्केट में चल रहे एक रेस्तरॉ बार में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) की कालाबाजारी कर रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया. दरअसल गश्त के दौरान लोधी रोड थाना पुलिस को नेगी एंड जु रेस्तरॉ बार के बाहर हलचल नजर आई. पुलिस जब रेस्तरॉ एंड बार के अंदर घुसी तो वहां 4 लोग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी कर रहे थे. दिल्ली पुलिस ने रेस्तरॉ बार के अंदर से 32 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) बरामद किए. पूछताछ करने पर पता चला कि सैकड़ों ऑक्जीजन कंसंट्रेटर दिल्ली के एक फार्म हाउस में भी रखे हुए हैं, जिसे ये लोग गोदाम के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. पुलिस ने दिल्ली के मांडी गांव में बने फार्महाउस में छापेमारी की और वहां से 387 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए.More Related News