
Delhi के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की फीस में 15% की राहत
Zee News
स्कूलों को ये निर्देश दिया गया है कि यदि स्कूलों ने पैरेंट्स से इससे ज्यादा फीस ली है तो वो फीस उन्हे लौटानी होगी. नहीं तो आगे की फीस में एडजस्ट करना होगा.
नई दिल्लीः दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर सामने आई है. दिल्ली सरकार (Delhi Goverment) ने सभी निजी स्कूलों ( private school) को शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में लिए गए फीस में 15 प्रतिशत की कटौती करने का आदेश दिया है. सरकार के इस फैसले को आसान शब्दों में समझें तो अगर आपकी महीने की फीस 3000 रुपये रही है तो स्कूल उसमें 15 प्रतिशत की कटौती करने के बाद आपसे केवल 2550 रुपये ही ले सकेंगे. सबसे बड़ी बात है कि सरकार की ओर से स्कूलों को ये निर्देश दिया गया है कि यदि स्कूलों ने पैरेंट्स से इससे ज्यादा फीस ली है तो वो फीस उन्हे लौटानी होगी. नहीं तो आगे की फीस में एडजस्ट करना होगा. सिसोदिया ने कहा- मिलेगी राहत इस फैसले की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना काल में जब सभी पैरेंट्स आर्थिक तंगी से जूझ रहे है उस दौरान फीस में 15 प्रतिशत की कटौती उनके लिए बहुत बड़ी राहत होगी. स्कूल मैनेजमेंट पैरेंट्स की आर्थिक तंगी के कारण बकाया फीस का भुगतान न करने के आधार पर स्कूल की किसी भी गतिविधि में विद्यार्थियों को भाग लेने से नहीं रोक सकेगा.More Related News