
Delhi के खान मार्केट में हो रही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी मामले में बड़ा खुलासा, विदेशों से जुड़े हैं तार
Zee News
दिल्ली के खान मार्केट से हो रही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी मामले में कई अहम खुलासे हुए हैं. पुलिस की जांच में सामने आया है कि इसके तार विदेशों तक फैले हुए हैं, वहीं कालाबाजारी में लिप्त बिजनेसमैन नवनीत कालरा के नेताओं से भी संबंध हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी के कई मामले सामने आ रहे हैं. इसे लेकर जांच कर रही दिल्ली पुलिस को पता चला है कि इस काम में बड़े बिजनेसमैन भी शामिल हैं. इतना ही नहीं इस कालाबाजारी के तार विदेशों तक फैले हुए हैं. जांच में सामने आया है कि ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स चीन से लाए गए थे. दिल्ली का बिजनेसमैन नवनीत कालरा लंदन में बैठे मैट्रिक्स के मालिक के साथ मिलकर ऑक्सीजन कंसंट्रटर्स की कालाबाजारी कर रहा था. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि इस काम में Classic Metals कंपनी (इसका ऑफिस दिल्ली के समयपुर बादली में है), Matrix cellular international service कंपनी (इसका ऑफिस दिल्ली के मंडी हाउस में खुल्लर फार्म में है) और Spicejet Merchandise Pvt. Ltd. (इसका ऑफिस गुरुग्राम में है) कंपनी शामिल हैं.More Related News