
Delhi के क्लबों में अब ग्राहक ऑर्डर कर सकेंगे पूरी Liquor bottle, जल्द लागू होगा नियम
Zee News
दिल्ली में शराब पीने की 25 से घटाकर 21 साल करने के बाद केजरीवाल सरकार ने एक और फैसला लिया है. दिल्ली के क्लबों में अब शराब पीने वाले पेग की जगह पूरी बोतल टेबल (Liquor bottle) पर ऑर्डर कर पाएंगे.
नई दिल्ली: दिल्ली में शराब पीने की 25 से घटाकर 21 साल करने के बाद केजरीवाल सरकार ने एक और फैसला लिया है. दिल्ली के क्लबों में अब शराब पीने वाले पेग की जगह पूरी बोतल टेबल (Liquor bottle) पर ऑर्डर कर पाएंगे. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की अगुवाई में आबकारी सुधार को लेकर एक बैठक हुई थी जिसमें इस बात की सिफारिश की गई है. फिलहाल दिल्ली के होटलों और क्लबों में पेग में ही शराब ऑफर की जाती है और ग्राहक पेग के हिसाब से ही बिल भुगतान करते हैं. लेकिन जल्द ही शराब का सेवन करने वाले ग्राहकों को टेबल पर पूरी बोतल ऑर्डर करने का विकल्प मिलने जा रहा है.More Related News