
Delhi: कुत्ते ने बचाई मालिक की जान, मरते मरते बचा व्यापारी; Police ने यूं पकड़े तीनों बदमाश
Zee News
Delhi Crime News: कुत्ते के हमले से जान बचाते हुए तीनों बदमाश फरार हो जाते है. इसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, CCTV फुटेज और मुखबिरों के इनपुट समेत अपनी टूलकिट में मौजूद सभी औजारों का इस्तेमाल करते हुए तीनों बदमाशों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की.
नई दिल्ली: आपने तेरी मेहरबानियां फिल्म जरूर देखी होगी जिसमें एक कुत्ता कैसे अपने मालिक की मौत का बदला लेता है लेकिन आज हम जो सच्ची घटना आपको बताने जा रहे है जो रील लाइफ की नहीं बल्कि रियल लाइफ की है. इस मामले में देश की राजधानी में जब कुछ बदमाश रंगदारी वसूलने के इरादे से एक व्यापारी के घर पहुंचते हैं. वहां जाकर पहले वो डोर बेल बजाने के बाद जैसे ही व्यापारी पर गोली चलाने की सोचते हैं उसी वक्त मालिक की एक आवाज पर घर का पालतू कुत्ता भौंकते हुए तीनों बदमाशों पर टूट पड़ता है. घर के पालतू पेट के हमले से जान बचाते हुए तीनों बदमाश फरार हो जाते है. पुलिस को जब इस वारदात की जानकारी मिलती है तो दिल्ली पुलिस (Delhi Police) फौरन इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, CCTV फुटेज और मुखबिरों के इनपुट समेत अपनी टूलकिट में मौजूद सभी औजारों का इस्तेमाल करते हुए तीनों बदमाशों को धर दबोचती है. पुलिस अब व्यापारी की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद आगे की जांच में जुटी है.More Related News