
Delhi: कंटेनर में छिपाकर संसद के पास लाया गया था Tractor! फिर मोडिफाई करा कर Rahul Gandhi ने निकाला मार्च
Zee News
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर को एक कंटेनर में छिपाकर संसद से करीब 1 KM दूर बनी एक कोठी में रखा गया था. यहां पहले उसे मोडिफाई किया गया, उस पर बैनर लगाए गए, और फिर संसद तक मार्च निकाला गया.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के संसद तक ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) की चर्चा आज हर कोई कर रहा है. देशभर में बहुत से लोग राहुल गांधी के इस कदम को सराहनीय बता रहे हैं, तो वहीं बड़ी संख्या में लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की नींद ये पता लगाने में उड़ी हुई है कि ट्रैक्टर बैन के बावजूद आखिर कैसे राहुल गांधी तमाम एजेंसियों की नजर से बचकर संसद तक उसे लेकर पहुंच गए. सूत्रों के मुताबिक..कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जिस बिना नम्बर के ट्रेक्टर से मार्च किया था..वो ट्रेक्टर इसी कंटेनर ( ट्रक ) में रखकर एक कोठी तक लाया गया था..जिसके बाद मोडिफाई कर उससे मार्च निकाला गया दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि, 'नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में ट्रैक्टर की एंट्री कैसे हुई. ये जांच का विषय है. इस बात की तहकीकात के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है जो ट्रैक्टर मार्च के बाद से ही जांच में जुटी हुई है.' सूत्रों के मुताबिक, इस टीम ने सबसे पहले डिस्ट्रिक्ट में लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू किए, जिन्हें देखने पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ. जांच कर रही टीम को पता चला है कि ट्रैक्टर को एक कंटेनर की मदद से नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में लाया गया, और फिर एक सुरक्षित जगह पर उसे नीचे उतारकर वहां से संसद तक का मार्च शुरू किया गया.More Related News