
Delhi: इस तारीख से खुलेंगे 9वीं से 12वीं क्लास तक के लिए स्कूल, पढ़ लें ये नियम
Zee News
DDMA Order For Schools: क्लास के दौरान बच्चों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा. 50 फीसदी तक बच्चे ही क्लास में पढ़ाई कर सकेंगे. एक सीट छोड़कर बच्चों को क्लास में बैठना होगा.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से बंद दिल्ली के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टिट्यूट 1 सितंबर से खुल जाएंगे. डीडीएमए (DDMA) ने आदेश जारी करके 9वीं से 12वीं क्लास के लिए स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलने की अनुमति दी है. DDMA ने स्कूल और कॉलेज खोलने के लिए एसओपी भी जारी की है. बता दें कि क्लास रूम की सीटिंग क्षमता के अधिकतम 50 फीसदी तक बच्चे एक बार में क्लास ज्वाइन कर सकेंगे. हर क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अलग-अलग समय का फॉर्मूला अपनाया जाएगा. मॉर्निंग और ईवनिंग शिफ्ट के स्कूलों की दोनों शिफ्टों के बीच कम से कम एक घंटे का गैप जरूरी होगा.More Related News