
Delhi: अस्पतालों में VIP कल्चर से परेशान हुए Doctors, चिट्ठी लिख Health Minister से लगाई गुहार
Zee News
दिल्ली के डॉक्टर्स अस्पतालों में चल रहे VIP कल्चर से परेशान हो गए हैं. इसी के चलते रेजीडेंट डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव को चिट्ठी लिखकर मदद की गुहार लगाई है.
नई दिल्ली: अस्पतालों में जारी VIP कल्चर से डॉक्टर्स परेशान हो गए हैं. यही कारण है कि दिल्ली (Delhi) के रेजीडेंट डॉक्टरों (Resident Doctors) ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव को चिट्ठी लिखकर सरकारी अधिकारी की हरकत के बारे में अवगत कराया है. चिट्ठी में लिखा है, 'कोरोना के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. ऐसे में सभी डॉक्टर्स और स्टाफ ड्यूटी खत्म होने के बाद भी मरीजों की देखरेख में लगे हुए हैं. लेकिन सरकारी अधिकारी VIP कल्चर का फायदा उठाकर डॉक्टर्स को परेशान कर रहे हैं. ऐसे में काम करना मुश्किल हो रहा है. अत: आपसे अनुरोध है कि सभी सरकारी अधिकारियों को VIP कल्चर के नाम पर परेशान न करने का ऑर्डर जारी करें. साथ ही अस्पताल में बढ़ते बोझ को देखते हुए स्टाफ की संख्या बढ़ाने पर ध्यान दें.'More Related News