
Delh: 5-स्टार होटल में चल रहा था अवैध कसीनो, छापेमारी में 5 लड़कियों समेत 14 पकड़े गए
Zee News
Delhi Casino: दिल्ली के महिपालपुर स्थित फाइव स्टार होटल रेडिसन ब्लू (Radisson Blu) में अवैध रूप से कसीनो चलाए जाने की खबर पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने होटल के 2 कमरों रूम नंबर 101 और 102 में छापा मारा. छापे की खबर पता लगते है हड़कंप मच गया.
नई दिल्ली: दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में चल रहे अवैध कसीनो (Illegal Casino) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने छापा मारकर 5 महिलाओं समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से एक लाख ज्यादा कैश और प्लास्टिक के टोकन भी बरामद किए हैं. दरअसल दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की टीम को पिछले अनलॉक के बाद से ऐसे मामलों को लेकर जानकारी मिल रही है थी. दिल्ली के महिपालपुर के फाइव स्टार होटल रेडिसन ब्लू (Radisson Blu) में अवैध रूप से कसीनो चलाए जाने की खबर पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने होटल के 2 कमरों 101 और 102 में छापा मारा. छापे की खबर पता लगते है वहां हड़कंप मच गया. पुलिस ने कमरों की पड़ताल में पाया वहां संगठित तरीके से अपराध को अंजाम दिया जा रहा था. वहां एक बड़े एरिया में बनाए गए कसीनो में कैश भी बरामद किया गया.More Related News