![Darbhanga Blast Case: NIA का बड़ा खुलासा, Pakistan और Lashkar-e-Taiba के जरिए हुई फंडिंग](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/04/863453-darbhanga-blast-case.jpg)
Darbhanga Blast Case: NIA का बड़ा खुलासा, Pakistan और Lashkar-e-Taiba के जरिए हुई फंडिंग
Zee News
NIA की जांच में सामने आया है कि Darbhanga Blast इकबाल काना के इशारे पर किया गया था. इसकी प्लानिंग फरवरी महीने में ही की जा चुकी थी.
दरभंगा: बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 17 जून को सिकंदराबाद से आए कपड़े के पार्सल में हुए ब्लास्ट के मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. धीरे-धीरे ये बात पुख्ता होती जा रही है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के इशारे पर ही देश को दहलाने की बड़ी साजिश को अंजाम दिया गया था, जिसमें उत्तर प्रदेश के कैराना से गिरफ्तार सलीम और कफील नाम के दो आरोपियों की बड़ी भूमिका थी. वारदात को अंजाम देने वाले नासिर और इमरान को एनआईए की विशेष अदालत ने शुक्रवार को 7 दिन की हिरासत में भेज दिया था और NIA की टीम अब इन्हें लेकर दिल्ली आ चुकी है. इसके अलावा शनिवार को NIA की टीम को कफील की भी 6 दिन की रिमांड मिल गई. हालांकि मुख्य साजिशकर्ता सलीम को बीमार होने की वजह से न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.