
Darbhanga: महिला को देवर से हुआ 'प्यार', तो पति को छोड़ने को हो गई तैयार लेकिन वो तो भाभी बोलकर हो गया फरार...
Zee News
Darbhanga crime News: महिला को अपने देवर मो. सहाबुद्दीन से प्यार हो गया और वह अपने पति को छोड़ अपने देवर से शादी करने की जिद पर अड़ी है.
Darbhanga: आम तौर पर पति, पत्नी और वो की कहानी सुनने और देखने को मिलती रहती है. लेकिन बिहार के दरभंगा में पति, पत्नी और देवर की कहानी दिखाई दी. मामला इतना बढ़ गया कि तीनों को थाने पहुंकर अपना-अपना पक्ष रखना पडा, बावजूद इसके मामला नही सुलझा. इसके बाद महिला के आवेदन पर पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है. दरअसल, पूरा मामला दरभंगा के नगर थानाक्षेत्र का है. वहां की रहने वाली एक लड़की की शादी बेंता ओपी क्षेत्र के सहारा इंडिया गली निवासी मो. उमेर से हुई. महिला की शादी तकरीबन चार साल पहले मो. उमेर से हुई लेकिन पत्नी को घर छोड़ पति जिले से बहार मुजफ्फरपुर में रहकर बच्चे को पढ़ाने का काम करता है और अपनी कमाई से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है. लम्बे समय तक पति के बाहर रहने के कारण महिला को अपने देवर मो. सहाबुद्दीन से प्यार हो गया और वह अपने पति को छोड़ अपने देवर से शादी करने की जिद पर अड़ी है.More Related News