Dangal: 9 साल से बन रहा पुल 9 सेकंड में डूबा! डिजाइन खराब या चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट?
AajTak
1700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बन रहा पुल कल ताश के पत्तों की तरह गंगा नदी में समा गया. सदियों से पुल का इंतजार कर रहे बिहारवासियों के अलावा जिसने भी पुल के गिरने की तस्वीरें देखी उसे हैरानी भी हुई, अफसोस भी हुआ कि आखिर बिहार में 9 साल से ये कैसा पुल बन रहा था? देखिए दंगल.
More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.