
Cyclone Yaas Update: ओडिशा-बंगाल के तट से आज टकराएगा चक्रवाती तूफान यास, जानें कहां-कैसी है तैयारी
Zee News
Weather forecast Update: चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) अगले कुछ घंटों में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराएगा और दोपहर के बाद इसके खतरनाक होने की आशंका है.
कोलकाता: मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक यास गंभीर चक्रवाती तूफान (Cyclone Yaas) में बदल चुका है और ओडिशा व पश्चिम बंगाल के तटों की ओर तेजी से बढ़ रहा है. अगले कुछ घंटों में यास तूफान तटीय इलाकों से टकराएगा और दोपहर के बाद इसके और खतरनाक होने की आशंका है. चक्रवाती तूफान यास का असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत 8 राज्यों पर दिखेगा. चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) की वजह से तटीय इलाकों में 155 से 165 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है.बाद में हवा 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है. तूफान के दस्तक देने से पहले समुद्र का जल स्तर बढ़ता जा रहा है और तटीय इलाकों में तेज हवा चल रही है. तूफान की वजह से कई पेड़ उखड़ गए हैं.More Related News