
Cyclone Yaas: Odisha के साहिलों से टकराया 'यास', इलाकों में भरा पानी, कई सेवाएं बाधित
Zee News
मौसम विभाग ने पहले कहा था कि चक्रवात के दौरान हवा की गति 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटा रहने और इसके बढ़कर 185 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने की संभावना है,
नई दिल्ली: ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तूफान 'यास' के पहुंचने से पहले ही, समुद्र का पानी कई तटीय कस्बों और गांवों में घुस गया. ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पी के जेना ने संवाददाताओं को बताया कि चक्रवात के पहुंचने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसके पूरा होने में तीन से चार घंटे का समय लगेगा. बालासोर और भद्रक जिले इससे सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा. ‘डॉपलर’ रडार डेटा के मुताबिक इस दौरान 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. एक जानकारी के मुताबिक हस्सास इलाकों से करीब 5.80 लाख लोगों को महफूज मकामात पर पहुंचाया गया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को बताया था कि नौ लाख लोगों को शरणस्थलों में पहुंचाया गया है.More Related News