
Cyclone Yaas से प्रभावित रियासतों को 1000 करोड़ रुपए की मिलेगी माली मदद, PM मोदी ने किया ऐलान
Zee News
आज पीएम नरेंद्र मोदी ने यास चक्रवाती तूफान (Cyclone Yaas) के मद्देनजर नुकसान को लेकर बंगाल और ओडिसा में रिव्यू मीटिंग की और मुतासिरा इलाकों का जायज़ा लिया.
नई दिल्ली: वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार के बंगाल और ओडिसा में चक्रवाती तूफान 'यास' से मुतासिर हुए नुकसानात का जायज़ा लिया और राहत के कामों के लिए फौरन एक हज़ार करोड़ रुपए की माली मदद जारी करने का ऐलान किया. पीएम ऑफिस ने ये जानकारी दी. PM undertook an aerial survey to review the situation in the wake of Cyclone Yaas. आज पीएम नरेंद्र मोदी ने यास चक्रवाती तूफान (Cyclone Yaas) के मद्देनजर नुकसान को लेकर बंगाल और ओडिसा में रिव्यू मीटिंग की और मुतासिरा इलाकों का जायज़ा लिया. पीएम मोदी ने बैठकों में चक्रवात यास से मुतासिर लोगों के लिए वज़ीरे आज़म मोदी ने दुख का इजहार किया. इसी कड़ी में पीएम मोदी ओडिशा, बंगाल और झारखंड में हुए नुकसानात के इज़ाले किए 1000 करोड़ रुपये जारी करने का एलान किया और मुतासिरा इलाकों में बुनियादी ढांचे की बहाली के लिए रियसती हुकूमतों की हर मुम्किन मदद करने का ऐलान किया.More Related News