Cyclone Yaas से निबटने की तैयारी, West Bengal-Odisha के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू
Zee News
चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) का असर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कुछ इलाकों में पड़ने वाला है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में समंदर किनारे तूफान का सबसे ज्यादा असर रहेगा तो झारखंड में बेहद तेज बारिश की आशंका है.
कोलकाता: देश के पश्चिमी हिस्से में चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Cyclone Tauktae) द्वारा तबाही मचाने के बाद आज देश के पूर्वी हिस्से में इससे भी ज्यादा खतरनाक तूफान यास (Cyclone Yaas) आने वाला है. इस तूफान का असर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कुछ इलाकों में पड़ने वाला है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में समंदर किनारे तूफान का सबसे ज्यादा असर रहेगा तो झारखंड में बेहद तेज बारिश की आशंका है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत कई पूर्वी राज्यों में बारिश शुरू हो गई है और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है. इन 3 राज्यों के अलावा आंध्र प्रदेश और अंडमान निकोबार में तूफान के कहर बरपाने की आशंका है.More Related News