
Cyclone Yaas: चार लोगों की मौत की तस्दीक, बंगाल में तीन लाख से ज़्यादा घर तबाह
Zee News
चक्रवाती तूफ़ान यास (Cyclone Yaas) की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल सबसे ज्यादा मुतासिर हुए.
भुवनेश्वर/कोलकाता: बंगाल के खलीज में उठा चक्रवाती तूफ़ान यास (Cyclone Yaas) बुधवार की सुबह करीब नौ बजे उत्तरी ओडिशा के साहिले समंदर और उससे सटे पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों से टकरा गया. इस तूफ़ान की वजह से अब तक चार लोगों के मौत की तस्दीक की जा चुकी है, जिनमें से तीन की मौत ओडिशा में हुई है और एक शख्स की मौत पश्चिम बंगाल में हुई है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कियोंझर और बालासोर में दो लोग पेड़ गिरने की वजस इंतिकाल कर गए, लेकिन इस खबर ऑफिशियल तौर पर तस्तीक नहीं की गई है. वहीं, मयूरभंज ज़िले में घर ढहने से एक बुज़ुर्ग खातून की मौत हुई है.More Related News