![Cyclone Yaas: कुछ ही घंटों में बंगाल-ओडिशा के साहिलों से टकराएगा तूफान 'यास'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/26/832304-cycloneyaas.jpg)
Cyclone Yaas: कुछ ही घंटों में बंगाल-ओडिशा के साहिलों से टकराएगा तूफान 'यास'
Zee News
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उनके प्रशासन ने 9 लाख से ज्यादा लोगों को महफूज मकामात पर पहुंचाया है.
नई दिल्ली: चक्रवात यास (Cyclone Yaas) जल्द ही पश्चिम बंगाल के साहिलों से टकराएगा. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक यास गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है और ओडिशा व पश्चिम बंगाल के साहिलों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. इस तूफान का असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत 8 राज्यों पर दिखेगा. मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात के दौरान हवा की रफ्तार 155 से 165 किलोमीटर फी घंटा रहने और इसके बढ़कर 185 किलोमीटर फी घंटा तक पहुंचने की उम्मीद है. चक्रवात के मद्देनजर पड़ोसी राज्य झारखंड ने भी अलर्ट जारी किया है और चक्रवात को लेकर तैयारी की जा रही है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.