
Cyclone Tauktae Update: भीषण चक्रवाती तूफान में बदला तौकते, गृह मंत्री Amit Shah ने लिया तैयारियों का जायजा
Zee News
चक्रवात तौकते (Cyclone Tauktae) बहुत भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) से निपटने के लिए तैयारियों का आकलन करने के लिए गुजरात (Gujarat), महाराष्ट्र (Maharashtra) और केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव और दादर और नगर हवेली के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रालयों के साथ-साथ चक्रवात से निपटने के लिए संबंधित एजेंसियों के उपायों और योजनाओं और इससे उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया. अगले 24 घंटों में और तेज होने की संभावना भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने कहा कि पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर तौकते (Cyclone Tauktae) के अगले 24 घंटों में और तेज होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा, 'तौकते' पिछले 6 घंटों के दौरान लगभग 11 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर की ओर बढ़ा और रविवार को सुबह 5.30 बजे पूर्वी मध्य अरब सागर पर अक्षांश 15.0 डिग्री उत्तर और देशांतर 72.7 डिग्री पूर्व, पंजिम से लगभग 130 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था.More Related News