
Cyclone Tauktae Live Update: गुजरात में चक्रवात ताउ-ते का कहर, 3 की मौत; हजारों घर तबाह
Zee News
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने कहा, 'हमने गुजरात में ताउ-ते से हुई तबाही के कारण कल रात से तीन मौतों की पुष्टि हुई है. सबसे बड़ी चिंता यह थी कि अस्पतालों में Covid का इलाज प्रभावित हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.
गांधीनगर: गुजरात (Gujarat) में भीषण चक्रवात ताउ-ते (Cyclone Tauktae) से हुई तबाही में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि तलाश एवं बचाव अभियान युद्ध स्तर पर जारी है. भीषण चक्रवात मंगलवार शाम तक राज्य में उत्तर की ओर जारी रहने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने कहा, 'हमने गुजरात में ताउ-ते से हुई तबाही के कारण कल रात से तीन मौतों की पुष्टि हुई है. हाल ही में बनी दीवार गिरने से एक 3 साल के बच्चे की मौत हो गई. गरियाधर तहसील में एक 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई और एक और मौत वापी में रिपोर्ट की गई है.' मुख्यमंत्री ने कहा, बीती रात जब चक्रवात ने दस्तक दी, तब से यह राज्य में उत्तर की ओर अपनी यात्रा जारी रखे हुए है लेकिन चक्रवात कुछ कमजोर हुआ है. प्रशासन की विस्तृत योजना के कारण, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. हमने 2 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.More Related News