
Cyclone Tauktae: कुछ ही घंटों में चक्रवाती तूफान 'तौकते' मचा सकता है तबाही, गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
Zee News
IMD ने जारी किए गए बुलेटिन में कहा, ‘चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ (Cyclone Tauktae) के अगले छह घंटे के दौरान ‘भीषण चक्रवाती तूफान’ में परिवर्तित होने की काफी संभावना है और फिर अगले 12 घंटे में इसके ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ में बदलने की संभावना है.
अहमदाबाद: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ (Cyclone Tauktae) को लेकर जारी चेतावनी के मद्देनजर गुजरात सरकार ने बचाव की तैयारियां कर ली हैं. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि सौराष्ट्र क्षेत्र के जिलों में घरों, सड़कों और बिजली व संचार लाइनों के नुकसान का पूर्वानुमान जताया गया है. IMD ने कहा कि अरब सागर के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ में तब्दील हो गया है. एनडीआरएफ की टीमें तैनात चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ (Cyclone Tauktae) के 18 मई के आसपास पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है. इस दौरान सौराष्ट्र और कच्छ के तटों के पास बेहद तेज बारिश के साथ ही 175 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. IMD के मुताबिक ‘तौकते’ 16 से 18 मई के बीच अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में रहेगा. रूपाणी ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमें तैनात की जा रही हैं.More Related News