
Cyber Hackers की मदद से खतरनाक प्लानिंग कर रहा China, निशाने पर देश के टेलीकॉम और डिफेंस सेक्टर
Zee News
साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) से जुड़ी एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि चीनी सेना की खुफिया युनिट जो भारत से लगी सीमा पर नजर रखती है, अब उसके निशाने पर देश के संवेदनशील सेक्टर हैं.
नई दिल्ली: गलवान में भारतीय सेना के हाथों बुरी तरह से पिटा चीन (China) अब साइबर हैकर्स (Cyber Hackers) की मदद से भारत की रक्षा, टेलीकॉम और एयरोस्पेस से जुड़ी संवेदनशील जानकारियों को चोरी करने में लगा हुआ है. साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) से जुड़ी एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि चीनी सेना की खुफिया युनिट जो भारत से लगी सीमा पर नजर रखती है, अब उसके निशाने पर देश के संवेदनशील सेक्टर हैं. अमेरिका की साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी Recorded Future ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि PLA की मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट 69010 भारत की जासूसी के लिए साइबर हैकर्स (China taking help from Cyber Hackers) की मदद ले रही है. चीनी हैकर्स ने पिछले कुछ महीनों भारत के एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी, डिफेंस कॉट्रेक्ट और टेलीकॉम सेक्टर पर टारगेट किया है.More Related News