
CWC Meeting: Congress को कब मिलेगा नया चीफ, तारीख सामने आ गई
Zee News
राहुल गांधी के अध्यक्ष पदे से इस्तीफा देने के बाद से ही कांग्रेस में कोई फुल टाइम प्रेसीडेंट नहीं है. फिलहाल सानिया गांधी आरज़ी तौर पर पार्टी की सदारत की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.
नई दिल्ली: शनिवार को नई दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर पर कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक हुई. इसी दौरान जराए के हवाले से ये बात भी सामने आई कि कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष पद का चुनाव सितंबर 2022 में किया जाएगा. दरअसल, राहुल गांधी के अध्यक्ष पदे से इस्तीफा देने के बाद से ही कांग्रेस में कोई फुल टाइम प्रेसीडेंट नहीं है. सानिया गांधी आरज़ी तौर पर पार्टी की सदारत की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.
पिछले दिनों एक बार फिर कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष पद को मामले ज़ोरो शोर से उठाया था और कांग्रेस आला कियादत की सख्त तंकीद की थी. दरअसल, पार्टी अध्यक्ष को लेकर ये मांग इसलिए भी बढ़ गई थी, क्योंकि पंजाब में पार्टी के भीतर सियासी घमासान देखने को मिला था. इसके बाद वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी नेतृत्व को लेकर सवाल खड़ा करते हुए CWC की बैठक बुलाने की मांग की थी. हालांकि, आज हो रही CWC की बैठक से सिब्बल गायब रहे.