
CWC Meeting: गहलोत ने राहुल को अध्यक्ष बनाने की उठाई मांग, इन दो राज्यों के सीएम ने भरी हामी
Zee News
CWC Meeting: संगठन के चुनाव पर सोनिया ने कहा कि पूर्ण संगठनात्मक चुनावों का कार्यक्रम आपके सामने है. 30 जून 2021 को चुनावी रोडमैप को अंतिम रूप दिया गया था, लेकिन कोरोना के चलते चुनाव नहीं हो पाया.
नई दिल्लीः CWC Meeting: कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में एक तरफ जहां पार्टी की रणनीति और संगठन को लेकर चर्चा हुई, वहीं दूसरी तरफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को लेकर भी एक लंबी योजना बनी.
अक्टूबर 2022 तक मिल सकता है नया अध्यक्ष संगठन के चुनाव पर सोनिया ने साफ कहा कि पूर्ण संगठनात्मक चुनावों का कार्यक्रम आपके सामने है. 30 जून 2021 को चुनावी रोडमैप को अंतिम रूप दिया गया था, लेकिन कोरोना के चलते चुनाव नहीं हो पाया. आप सभी इसे तय करें, पार्टी में किसी एक मर्जी नहीं चलेगी. आधिकारिक सूत्रों से जानकारी मिली कि कांग्रेस संगठन चुनाव की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू हो सकती है. पार्टी को अगले साल अक्टूबर तक नया अध्यक्ष मिल सकता है. सूत्रों ने बताया कि साल 2022 में संगठन चुनाव कराए जाएंगे.